फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर और होटल में अलग-अलग समय में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची सेक्टर-16 पुलिस चौकी की टीम और दमकल विभाग की गाड़ियों ने दोनों जगह आग पर काबू पाया। हादसों में किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार आग लगने की पहली घटना सेक्टर-16 स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर की है। रविवार सुबह के समय बारिश होने के दौरान कोचिंग सेंटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे आसपास लोगों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ दो दमकल की गाड़ी ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान कोचिंग सेंटर खाली था और वहां उस समय छात्र और कर्मचारी नहीं थे। हादसे में कोई हताहत न...