चतरा, नवम्बर 4 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। एसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने मंगलवार को हंटरगंज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीएमएफटी फंड से देवरिया गांव में बने पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। एसी ने निर्माण कार्य को संतोषजनक बताया। इसके बाद एसी ने देवरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसी विद्यालय के सचिव और रसोईया से बच्चों के उपस्थिति एवं मध्यान भोजन के बारे में जानकारी लिया। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन और शिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...