रांची, सितम्बर 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो के महत्वपूर्ण कमरों में आज दो-दो ताले लगाने पड़े हैं। इससे पहले कल रात वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज की कई फाइलें और कम्प्यूटर्स के हार्डडिस्क्स निकाल कर ले जाने की बात बतायी जा रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह एसीबी से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों से जुड़े सबूतों को नष्ट करने का गंभीर मामला जान पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग के मंत्री हैं। इससे पहले कि शरारती षड्यंत्रकारी लोग अपने साजिशपूर्ण कार्यों की आंच में उन्हें भी लपेट लें, इस मामले में एफआइआर कर तुरंत जांच कराएं और कारवाई करें। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हो रही है कि देर से ही सही उन्हें भी समझ म...