बिल्ल्होर, दिसम्बर 26 -- घाटमपुर, संवाददाताः सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव में गुरुवार को एसीपी ने पुलिस फोर्स के साथ गश्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। बीते छह दिसंबर को वीरू पाल के साथ कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी, आरोपितों ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। बीरु की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बीते दिन गांव पहुंचे पूर्व मंत्री सतीश पाल ने पीड़ित से मुलाकात कर पुलिस कमिश्नर से गांव में पीएसी तैनात करने की मांग की थी। गांव में तनाव को देखते हुए बुधवार को एसीपी कृष्णकांत यादव ने सजेती पुलिस के साथ गांव में गश्त करके ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास कराया, उन्हों...