अमरोहा, अगस्त 27 -- अमरोहा। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले एसीपी का लाभ दिलाने की मांग को लेकर पंचायत राज विभाग के सैकड़ों सफाई कर्मचारी मंगलवार दोपहर विकास भवन पर जमा हुए। प्रदर्शन के बाद अगस्त माह से एसीपी का लाभ दिलाने की मांग को लेकर सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर समेत दूसरे जिलों की तरह जिले के सभी सफाई कर्मचारियों को जुलाई व अगस्त माह के वेतन के साथ द्वितीय एसीपी का लाभ दिलाने का मुद्दा उठाया गया। कर्मचारियों ने अगले माह दस सितंबर तक एसीपी संबंधी कार्य पूरा कर दोनों महीने का वेतन दिलाने की मांग की है। मांगें नहीं मानी जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री कमल सिंह समेत पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन...