लखनऊ, जून 16 -- मोहलालगंज कोतवाली और एसीपी दफ्तर के बाहर रविवार को उपद्रव और मारपीट के तीन और आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम को नौ लोगों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अन्य हमलावरों को भी चिह्नित किया जा रहा है। कल्ली पूरब गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में रविवार को जमकर लाठी-डंडे चले थे। दोनों पक्ष मारपीट करते कोतवाली मोहनलालगंज और एसीपी कार्यालय तक पहुंच गए थे। बाहर जमकर मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों के मारपीट का वीडियो बनाकर राहगीरों ने सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गथा। घटना के समय एसीपी वीआईपी ड्यूटी में एयरपोर्ट और पुलिस फोर्स डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में था। थाने में एक सिपाही था। उसने मोर्चा संभाला था। घटना की जानकारी एसीपी रजनीश वर्मा मौके पर प...