वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी। वाराणसी सराफा व्यापार मंडल की ओर से शनिवार को एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी का सम्मान किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सेठ ने सराफा कारोबारी के यहां हुई सोने चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और एसीपी दशाश्वमेध को धन्यवाद दिया। भोजूवीर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, नदेसर मोटर पार्ट्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भी पुलिस का आभार जताया। इस अवसर पर अमित सेठ, मुकुंद सेठ राजकुमार सेठ, विजय सेठ, सुनील सेठ, रोहित सेठ, महेश्वर सिंह, मीरापुर बसही व्यापार मंडल के संरक्षक आनंद सोनकर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...