खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया। नगर संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल चलाए गए एंटी क्राइम प्रिवेंशन (एसीपी) अभियान के तहत किए गए कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान सोनपुर मंडल के आरपीएफ पोस्ट हाजीपुर, बेगूसराय एवं मानसी के अंतर्गत संचालित किया गया। गिरफ्तारियां मुख्य रूप से बिना एस्कॉर्ट चल रही ट्रेनों एवं रेलवे यार्ड में की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। इधर रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील किया है कि वे रेलवे नियमों का पालन करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...