प्रयागराज, जनवरी 11 -- विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ए ने कायस्थ पाठशाला क्लब को नौ विकेट से हराकर शशि द्विवेदी स्मृति एसीए अंडर-14 लीग में पूरे अंक प्राप्त किए। केपी इंटर कॉलेज मैदान पर शनिवार को कायस्थ पाठशाला क्लब ने 83 रन (अथर्व कृष्णा 18, अली 12, अवनीश सिंह 3/07, प्रियम सिंह 3/18, राजपाल 2/03, अर्णव गर्ग 2/16) बनाए। जवाब में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ए ने एक विकेट पर 87 रन (आकाश शुक्ला 57 नाबाद, श्रेष्ठ यादव 1/01) बना लिए। मैच में तौसीफ शेख एवं मोहम्मद आरिफ अंपायर और अंकित पांडेय स्कोरर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...