मऊ, अगस्त 30 -- घोसी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एचएन मौर्या ने शुक्रवार को नगर के तीन प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया और उनके संचालकों से पूछताछ की। दस्तावेज का निरीक्षण कर अपनी टीम के साथ रवाना हो गए। साथ ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा। स्थानीय नगर में अवैध अस्पतालों और मेडिकल स्टोर के संचालन और इनके इलाज से निर्दोष नागरिकों की जा रही जान के बाबत अब जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राहुल सिंह ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अगुवाई में एक जांच टीम नियुक्त कर स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। शुक्रवार को नगर में पहुंची जांच टीम ने नगर में स...