बलिया, अक्टूबर 11 -- बलिया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ/आरएफओ) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर लें। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाया जाय। कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से करें। परीक्षा के दौरान शांति, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना स...