नई दिल्ली, जुलाई 8 -- केंद्र ने अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए अपनी योजना 'श्रेष्ठ' में भाग लेने वाले स्कूलों को दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दाखिला, वर्दी, किताबें और अन्य खर्चों का शुल्क लेने पर चेताया है। स्कूलों द्वारा सिक्योरिटी डिपाजिट, पिकनिक शुल्क, चिकित्सा लागत, किताबें, वर्दी और स्टेशनरी जैसे विभिन्न मदों के तहत धन मांगने की कई रिपोर्ट सामने आने के बाद यह चेतावनी जारी की गई थी। सात जुलाई को एक आधिकारिक पत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने योजना के तहत भाग लेने वाले सभी आवासीय स्कूलों को याद दिलाया कि श्रेष्ठ (लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा की योजना) कार्यक्रम के तहत कक्षा नौ और 11वीं में प्रवेश लेने वाले एससी छात्रों से कोई शुल्क या अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाए। मं...