सासाराम, जुलाई 14 -- डेहरी, एक संवाददाता। इंद्रपुरी थाना अंतर्गत भलुआड़ी गांव निवासी शिवकुमार ने गांव के लोगों पर दबंगई और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा है कि रात्रि में अपने दालान से मवेशी बांध कर लौट रहे थे। उसी समय बीच रास्ते नहर के नीचे पीपल के पास गुलशन कुमार यादव, सुदामा कुमार यादव, सोनु कुमार यादव एवं शंभु कुमार यादव उससे खैनी मांगे तो वह बोला कि लीजिए। इस पर सभी लोग जबरदस्ती बोले कि बना के दो। तब वह कहा कि खुद बना लीजिए उसे जल्दी घर जाना है। इसी बात पर सभी मिलकर उन्हें जातिसूचक गाली देने लगे। जब वह गाली देने से मना किया तो गुलशन कुमार और सोनु कुमार लात से पेट में ताबड़तोड़ मारने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...