दरभंगा, दिसम्बर 28 -- समाजसेवी, इतिहासकार व फिल्मकार रवि के पटवा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एससी-एसटी एक्ट का 99 प्रतिशत दुरुपयोग किया जा रहा है। फर्जी मुकदमा दर्ज कर निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। ये ब्लैकमेल करने का हथकंडा बन गया है। ये कानून संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन है। इस कानून में किसी को भी अपना पक्ष रखने का अधिकार नहीं है। पुलिस बिना कोई इन्वेस्टिगेशन किए किसी के भी मुकदमे को दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेती है। दोषमुक्त होने में वर्षों लग जाते हैं। बिना अपराध किए भी निरपराधों को जेल हो जाती है। भारत सरकार को इसमें परिवर्तन करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...