नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद ने सोमवार को तियानजिन घोषणापत्र जारी किया। इसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है। घोषणापत्र में कहा गया कि इस हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। साथ ही, हमले के दोषियों, आयोजकों और प्रायोजकों को सजा दिलाने की बात पर जोर दिया गया। एससीओ देशों ने साफ कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता अटल है। यह भी पढ़ें- ट्रंप को संदेश? जिनपिंग बोले- शीत युद्ध और धमकाने वाली मानसिकता का विरोध जरूरी एससीओ के सदस्य देशों ने आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त न करने की बात दोहराई और इसे हर तरह से खत्म करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि आतंकी, अलगाववादी या उग्रवादी समूहों का इस्तेमाल स्वार...