मधुबनी, जनवरी 20 -- हरलाखी, एक संवाददाता। खिरहर थाना पुलिस ने पूर्व के एससीएसटी एक्ट मामले में फरार दो आरोपित के घर इश्तेहार चस्पाया है। आरोपितों की पहचान थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी गोविंद गोस्वामी व अनिता देवी के रूप में बताए गए हैं। करीब तीन वर्ष पूर्व आरोपितों के विरुद्ध एससीएसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। तभी से दोनो आरोपित पुलिस की नजर से फरार चल रहा है। थानाध्यक्ष सुभम कुमार शर्मा ने बताया न्यायालय के निर्देश पर आरोपितों को निर्धारित समय सीमा के अंदर कोर्ट अथवा पुलिस के समक्ष समर्पण करने के लिए इश्तेहार चस्पाया गया है। समय सीमा के अंदर समर्पण नही करने की स्थिति में न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...