लातेहार, दिसम्बर 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में इतिहास की सबसे निर्भीक शहादत वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रभात भुइयां उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह वह दिन है,जो हमारे शहीदों की निडर आत्मा को हर दिल में जगा देता है, जब मैं बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को स्मरण करता हूं तो मुझे हमारी राष्ट्रीय आत्मा के सच्चे रखवाले दिखाई देते हैं। उनका साहस हमें याद दिलाता है कि हमें किस प्रकार का देश बनाना है। कहा कि जब छोटे साहबजादौ को दीवार में जिंदा चुनवाया गया है, हमारे इतिहास के सबसे पीड़ा दायक और पवित्र स्...