मऊ, जनवरी 15 -- मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित एसयूवी ने सड़क किनारे स्थित घर की दीवार को तोड़ते हुए सीधे घर में घुस गई। हादसे में घर के अंदर खाना बना रही 18 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार देर रात को मिर्जाहादीपुर की ओर से आ रही सफेद एसयूवी तेज गति में थी। चकिया गांव के पास चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे एसयूवी सड़क किनारे स्थित सुनील के मकान से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान की पक्की दीवार गिर गई। हादसे के समय सुनील की बेटी रोशनी रसोई में खाना बना रही थी। दीवार गिरने से वह मलबे में दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर रोशनी को बाहर निकाला। इसके ...