जौनपुर, जून 8 -- मछलीशहर। जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी डीह गांव के निकट बोलेरो ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय कस्बे के नंदलाल पूरा मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय वीरेंद्र गौतम शनिवार की शाम अपनी पत्नी 28 वर्षीय गुड़िया और रिश्तेदार 18 वर्षीय आजाद कुमार निवासी हरचनपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर के साथ एक ही बाइक पर बैठकर जौनपुर शहर से वापस घर लौट रहे थे। अभी लोग जौनपुर रॉयबरेली हाइवे के कुरनी डीह गांव के निकट पहुंचे ही थे कि अज्ञात बोलरो चालक उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर ही गिर पड़े। मौके पर पहुंचे अगल बगल के लोगों ने तीनों को एंबुलेंस से मछलीशहर सी एच सी भिजवाया।जहां वीरेंद्र और गुड़िया की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि आजाद का ईलाज सी एच सी में क...