मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- हाथीपुर के एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस के मौके पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। जिसका विषय सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और लाभ रहा। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी पहुंचे। शनिवार को काव्य पाठ प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने सोशल मीडिया के होने वाले लाभ गिनाए तो उसके बाद सोशल मीडिया से होने वाली हानियां भी बताई। वाद -विवाद प्रतियोगिता का विषय क्या सोशल मीडिया समाज को मदद करने से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है रहा। पक्ष और विपक्ष के सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा 11 की शिवांगी चावला, संस्कृति गुप्ता, नंदनी गुप्ता के अलावा प्रज्ञा गुप्ता, मिशवाह,वैष्णवी रस्तोगी आदि सहित अनेकों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुं...