सीवान, दिसम्बर 24 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में इस साल के एसबीएस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 25 दिसंबर दिन बुधवार से होगा। पहला मैच देवरिया एवं दानापुर के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 27 दिसंबर को मेजबान टीम रघुनाथपुर और बलिया के बीच होगा। जबकि 28 दिसंबर रांची और गोपालगंज के बीच खेला जाएगा। 31 दिसंबर को केसीए सीवान और कोलकाता के बीच आयोजित होगा। 3 जनवरी को पहला सेमीफाइनल और 4 जनवरी को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जबकि 7 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। खेल आयोजन समिति के प्रमुख अखिलेश कुमार उर्फ अविनाश कुमार यादव ने बताया कि 2 जनवरी को महिला क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा। टूर्नामेंट की तैयारी अंतिम चरण में क्रिकेट प्रेमियों को एसबीएस कप का बेसब्री से इंतजार है। इस प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई ...