रुद्रपुर, अगस्त 27 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का नामांकन 78 यूके बीएन एनसीसी के ओर से किया गया। नामांकन प्रक्रिया में कॉलेज के 165 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरभजन सिंह बघेल के मार्गदर्शन और एनसीसी अधिकारी डॉ. त्रिप्ति कत्याल की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। एनसीसी में नामांकन से छात्रों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा का अवसर मिलेगा। कॉलेज प्रशासन ने इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...