आगरा, जून 15 -- एसबीएस अकादमी ने आनंद शर्मा एवं निशात हुसैन स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल में एसबीएस अकादमी ने विविधा अकादमी को 44 रन से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। विजेता टीम के अंश प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज मैदान पर फाइनल मैच का टॉस एसबीएस अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। एसबीएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रनों का लक्ष्य रखा। अंश प्रताप ने 32, शिवम परमार ने 28, युगांक यादव ने 24 रन बनाए। विविधा अकादमी के लिए प्रद्युम्न ने तीन, समर्थ ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विविधा अकादमी की टीम 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 ही बना सकी। रोहित भल्ला ने नाबाद 40 रन बनाए। एसबीएस अकादमी के लिए अंश प्रताप ने 3, मानवेंद्र बघ...