बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय। एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से बुधवार को स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि दैनिक जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि समाज और राष्ट्र का समग्र विकास भी संभव होता है। युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं स्वच्छ रहें और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोगों को साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। स्वयंसेवक सचिन कुमार, ज्योति कुमारी मौसम कुमारी सचिन नीतीश राहुल प्रिंस मोहित हिटलर आदि उपस...