बगहा, सितम्बर 16 -- बेतिया।बेतिया प्रतिनिधि सोमवार को शहर के एक निजी होटल के सभागार में एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन की छठी वार्षिक आमसभा आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीआई श्रेत्रीय प्रबंधक निरंजन कुमार पाण्डेय सहित एसोसिएशन से जुड़े अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इसके उपरांत गणेश वंदना व मृत बैंककर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।आम सभा में जिला सचिव पी सी सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए एसोसिएशन कार्य व संघर्ष को रेखांकित किया। वहीं मुख्य अतिथि आरएम श्री पाण्डेय ने कहा कि पेंशनर्स न केवल हमारे अभिभावक हैं। बल्कि एसबीआई की रीढ़ रहे हैं। ऐसे में उनका सम्मान हमारी प्राथमिकता के साथ नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बैंक की सभी शाखाओं में पेंशनर्स को विशेष सुविधा व सहजता से काम निष्पादन का आश्वासन दिया। कार्यक्...