बदायूं, दिसम्बर 31 -- बिसौली। भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा की ओर से गांव सर्वा में सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करना रहा। कार्यक्रम के दौरान समीपवर्ती विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र को टीवी, खेल सामग्री, इनवर्टर, अलमीरा, वॉटर प्यूरीफायर सहित अन्य आवश्यक शैक्षणिक संसाधन प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि अपर जिला जज पंकज पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होंने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तहसीलदार विजय शुक्ला, बीडीओ राकेश निराला, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश्वर प्रसाद, शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार शर्मा सहित बैंक के अन्य अध...