हल्द्वानी, दिसम्बर 31 -- लालकुआं, संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक ने बिंदुखत्ता स्थित दानू इंटर कॉलेज में 3.17 लाख की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण किया। बुधवार को इसका विधिवत शुभारंभ बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक दिव्या त्रिपाठी ने किया। त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को संतुष्ट करने के साथ ही क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण का कार्य भी अपने सीएसआर फंड से कर रहा है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मुकेश बमेटा, क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार, स्कूल प्रबंधक चंद्र सिंह दानू, प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र पाठक, उप प्रधानाचार्य रेखा बोरा, मोहन जोशी, गोविंद जेठा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...