मुंगेर, जनवरी 22 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। एसबीआई मुंगेर मुख्य शाखा में पदस्थापित सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली थाना, मुंगेर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बैंक के मैनेजर द्वारा आवेदन दिया गया है। नवल किशोर कुमार 20 जनवरी 2026 को अपराह्न करीब 4:25 बजे बैंक से लोन रिकवरी के कार्य से अपनी सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर: बीआर-31 एबी-7858) से निकले थे। इसके बाद न तो वे घर लौटे और न ही बैंक शाखा पहुंचे। परिजनों और सहकर्मियों द्वारा उनके मोबाइल नंबर 8872531825 पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद पाया। खोजबीन के दौरान उनकी मोटरसाइकिल खगड़िया रेलवे स्टेशन के स्टैंड पर खड़ी मिली, जिसकी पुष्टि उनके पिता रामा राय ने की। घटना के बाद से परिवार और बैंक कर्मियों में चिंता क...