रांची, जुलाई 9 -- रांची, संवाददाता। केंद्रीय श्रमिक यूनियनों की ओर से बुधवार को बुलाए गए देशव्यापी हड़ताल का रांची में भी असर दिखा। हड़ताल के कारण राजधानी में एसबीआई, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व निजी बैंकों की शाखाओं को छोड़कर अन्य सभी शाखाओं पर काम-काज ठप रहा। सरकारी बीमा कंपनियों नेशनल इंश्योरेंस, एलआईसी समेत अन्य की शाखाओं पर ताले लटके रहे। वहीं, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि राजधानी में हड़ताल के कारण करीब 500 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हुआ। इसके अलावा हड़ताल में सीसीएल मुख्यालय और सीएमपीडीआई कार्यालय के समक्ष ट्रेड यूनियन के लोगों ने प्रदर्शन किया। बैंक पहुंचे कर्मी, ताला लटका देख लौटे कई बैंक शाखाओं में सुबह बैंककर्मी पहुंचे थे पर हड़ताल का नोटिस देख वापस लौट गए। वहीं, इस हड़ताल का ...