बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- एसपी से लगायी फरियाद, फिर भी नहीं मिला न्याय चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के खारी कुआं के रहने वाले शंकर हलावाई हत्याकांड कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी में पांच माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई है। पुलिस के रवैये से पीड़ित परिवार में काफी नाराजगी है। मृतक के पुत्र मनोज कुमार व विनोद कुमार ने बताया कि बीते साले 29 जुलाई को बदमाशों ने उनके पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने 26 दिसंबर को चेवाड़ा थाने में लगे जनता दरबार में एसपी बलिराम चौधरी से फरियाद लगायी थी। एसपी ने थानाध्यक्ष को एक सप्ताह के अन्दर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...