बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह परेड की सलामी एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने ली। इस दौरान उन्होंने जवानों की फिटनेस, अनुशासन और वर्दी दुरुस्त रखने पर जोर दिया। परेड की सलामी लेने के बाद एसपी साउथ ने उसमें शामिल सभी दस्तों का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी तैयारियों को परखा। उन्होंने कहा कि एक अनुशासित, स्वस्थ और सजग पुलिसकर्मी ही कानून-व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सदैव फिट रहने का संदेश देते हुए सामूहिक दौड़ भी कराई। उन्होंने विभिन्न थानों से आए यूपी 112 के वाहनों की तकनीकी एवं सुरक्षा जांच कराई और उनमें उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरण, सुरक्षा किट, कम्युनिकेशन सिस्टम और इमरजेंसी गियर की जांच की। पुलिसकर्मियों से उन्होंने उपकरणों के उपयोग और रखरखाव को लेकर सव...