पाकुड़, अगस्त 14 -- पाकुड़। पुलिस लाइन में 11 अगस्त से चल रहे परेड पूर्वाभ्यास का रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में बुधवार को फाइनल परेड पूर्भाभ्यास हुआ। जिसका पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त महेश संथालिया ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी ने ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास किया। एसपी ने कहा कि मुख्य समरोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर परेड का फाइनल पूर्वाभ्यास किया गया। 15 अगस्त को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह स्थल पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे ध्वजारोहण करेंगी। परेड पूर्वाभ्यास में झारखंड पुलिस के दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी, राज प्लस टू एनसीसी, केकेएम एनसी सी,डीएवी पब्लिक स्कूल एनसीसी,रानी ज्...