देवघर, जनवरी 10 -- चितरा। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के तकनीकी निदेशक (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) जी. गोपीनाथ नायर एवं तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) नीलाद्री राय ने एसपी माइंस चितरा कोलियरी का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य कोलियरी की उत्पादन स्थिति, सुरक्षा मानकों, परिचालन क्षमता तथा विकास कार्यों की प्रगति का वास्तविक आकलन करना रहा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय कोलियरी महाप्रबंधक ए. के. आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। तकनीकी निदेशकों ने 10 नंबर खून खदान, गिरजा खदान, दमगढ़ा खदान तथा दोनों प्रमुख कोल डंपों का गहन अवलोकन किया। इस दौरान खदानों में चल रहे कार्यों की प्रगति, श्रमिक सुरक्षा व्यवस्था, उत्पादन क्षमता और परिचालन संबंधी चुनौतियों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकार...