दुमका, जनवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका के निर्देश पर संताल परगना महिला महाविद्यालय दुमका में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व मोटरयान निरीक्षक दुमका विनय किशोर देव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया। मोटरयान निरीक्षक द्वारा छात्राओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने, मोबाइल का प्रयोग न करने तथा ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि सड़क...