देवघर, जनवरी 17 -- मधुपुर। पुलिस कप्तान सौरभ शुक्रवार शाम मधुपुर थाना पहुंचे व एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। लालगढ़ में हुई मारपीट और पथराव मामले की समीक्षा की। दर्ज मामले को देखने के साथ और स्थिति की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बता दें कि मधुपुर के लालगढ़ में हुए विवाद के बाद भाजपा की 11 सदस्यीय टीम पीड़ित परिवार से भेट कर लौटने के बाद एक बार फिर वहां तनावपूर्ण स्थिति हो गई। नारेबाजी कर रहे लोगों पर पथराव हुआ। हालांकि, भीड़ जमा होती देख पुलिस सक्रिय हो गई और लोगों को हटाने लगी। लालगढ़ में सुरक्षा-व्यवस्था और अधिक मुस्तैद कर दी गई है। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...