बिजनौर, जनवरी 24 -- पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कई थानों में तैनात 23 कांटेबिल और हेड कांटेबल को लाइन हाजिर किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के विभिन्न थानों/इकाइयों में तैनात मुख्य आरक्षी व आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन किया गया है। एसपी अभिषेक झा ने थाना नजीबाबाद से आरक्षी अशोक कुमार, सुनील कसाना, मंडवली से जैकी, मोनू मलिक, नगीना देहात से इसरान चौधरी, बढ़ापुर से मुख्य आरक्षी प्रवेन्द्र कुमार, नूरपुर से आरक्षी नरेन्द्र कुमार, अंकित तेवतिया, शिवाला कलां से आरक्षी चालक विनोद, रेहड़ से रिकू रावल, हरिवंश वर्मा, ललित कुमार, मुख्य आरक्षी पुरुषोत्तम, अफजलगढ़ से शुभम, मनीष कुमार, सचिन डागर, मुख्य आरक्षी पीयूष, शेरकोट से मुख्य आरक्षी संदीप, नहटौर से सुधीर कुमार, हल्दौर से धर्मेन्द्र कुमार, मण्डावर से उपेन्द्र मलिक, विपिन को लाइन हाजिर ...