आगरा, नवम्बर 4 -- कासगंज। कासगंज-सोरों मार्ग स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 110 रिक्रूट आरक्षियों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। इसके अलावा एसपी ने रक्तदान कर आम लोगों से रक्तदान करते रहने की अपील की। इस दौरान पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य का चेकअप भी किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसपी अंकिता शर्मा ने किया। एसपी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में कई फायदे होते हैं। जिनमें हृदय स्वास्थ्य में सुधार, नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण, कैलोरी बर्न होना, और आयरन के स्तर का संतुलन शामिल है। पुलिस परिवार हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है। इस शिविर से एकत्रित रक्त दुर्घटना पीड़ितों, थैलेसीमिया रोगियों तथा अन्य जरूरतमन्दों व गंभीर ऑपरेशन के मरीजों की जान बचाएगा। शिविर में 260 से ...