संतकबीरनगर, अगस्त 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना की अगुवाई में मंगलवार की शाम को खलीलाबाद शहर में पुलिस कर्मियों ने पैदल गश्त की। एसपी, एएसपी के साथ पुलिस कर्मी मेंहदावल बाईपास से गोला बाजार तक पैदल गश्त कर शहरवासियों में सुरक्षा का भाव जाग्रत किए। एसपी ने गश्त के दौरान आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया। गणेश चतुर्थी, कजरी तीज, ईद मिलादुन्नबी तथा विश्वकर्मा पूजा के दृष्टिगत लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। त्योहारों के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी। उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने तथा सकुशल संपन्न कराए जाने में पुलिस सहयोग करने की अपील की। इसी दौरान चौराहे पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आमजनम...