कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- भैंस चोरी के एक प्रकरण में कोखराज की सिंघिया चौकी पुलिस ने पीड़िता की सुनवाई नहीं की। मामला एसपी राजेश कुमार के पास पहुंचा। उन्होंने पीड़िता के शिकायती पत्र पर ही लिखा कि एसएचओ कोखराज आपकी चौकी पर सुनवाई नहीं की जा रही है। आप स्वयं जांच कर एफआईआर दर्ज करें। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला खास गांव की सूरसती देवी पत्नी भुल्ली उर्फ संतोष ने बताया कि उसने एक भैंस पाल रखी थी। 22 नवंबर की दोपहर गांव का ही दुलारे पुत्र ननकू अपने साथियों को भैंस दिखाकर चला गया। इसके बाद 24 नवंबर की रात पीड़िता भैंस को घर के समीप बांधकर सो गई। सुबह उठकर देखा तो भैंस गायब थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि आरोपी दुलारे व उसके दो साथियों ने ही भैंस चोरी की है। पीड़िता ने घटना की तहरीर 26 ...