हाजीपुर, जनवरी 14 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। वैशाली जिले के नए पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने मंगलवार की मध्यरात्रि को नगर थाना, सदर थाना, गंगाब्रिज थाना, औद्योगिक क्षेत्र थाना एवं हथसारगंज ओपी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल से पूछताछ किया। वहीं एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष से रात्रि गश्ती व्यवस्था, पिकेट ड्यूटी, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, मालखाना, हाजत एवं आगंतुक रजिस्टर की जांच कर कई निर्देश दिए। एसपी ने रात्रि गश्ती को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि चोरी को रोकने एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में गश्ती करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील क्षेत...