देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर, प्रतिनिधि। नववर्ष के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बुधवार शाम एसपी सौरभ ने नववर्ष की तैयारियों को लेकर बाबा मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी ने बाबा मंदिर परिसर से लेकर फुट ओवर ब्रिज, मुख्य मार्गों और मंदिर क्षेत्र की संकरी गलियों तक घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। एसपी ने बताया कि नववर्ष पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा रणनीति तैयार की गई है। मंदिर के विभिन्न प्वाइंटों पर नो एंट्री लागू की गई है और नियमों...