जमुई, जनवरी 25 -- बरहट। निज संवाददाता प्रखंड के मलयपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय नरसौता में शनिवार को पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी विश्वजीत दयाल कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने दर्जन भर से अधिक स्कूल के बच्चों के बीच कॉपी, कलम, बैग एवं स्वेटर का वितरण किया। कहा कि आप सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए प्रतिदिन विद्यालय आकर मन लगाकर पढ़ाई करें। सरकार बच्चों की शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिनका उद्देश्य हर बच्चे को आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से संसाधनों की कमी से जूझ रहे बच्चों को सीधा लाभ मिलता है और उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक बिक्रम कुमार वर्णवाल ने विद्यालय की समस्याओं...