कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में स्थित बुनियादी प्रशिक्षण कर रहे नवनियुक्त प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण रूम का पुलिस अधीक्षक, कटिहार द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण संबंधित जानकारी ली। प्रशिक्षुओं से मिली जानकारी के आधार पर एसपी से संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया I उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार सभी प्रकार की संसाधान व सेवा उपलब्ध कराएं। इसमें कोताही बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इसके अलावा एसपी ने पुलिस लाइन डे पर पुलिस कर्मियों की समस्याओं से भी अवगत हुए। मौके पर रक्षित डीएसपी एचएन सिंह सहित कई संबंधित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...