बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसपी अभिनंदन ने रविवार को कोहरा और जाम की समस्या के निराकरण के लिए पैदल गस्त कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। वर्तमान मौसम में घने कोहरे के साथ दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए रविवार को यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद बनाने के लिए एएसपी श्यामकांत और सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ ही कोतवाली और पुरानी बस्ती क्षेत्र के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर पैदल गस्त किया। एसपी ने बड़ेवन, पटेल चौक, पॉलिटेक्निक चौराहा, चैनपुरवा बाय पास तथा मनौरी चौराहा आदि व्यस्ततम एवं कोहरे से सर्वाधिक प्रभावित स्थलों पर पहुंच कर यातायात के लिहाज से मौजूद खामियों को चिह्नित किया। उन्होंने मातहतों को वाहनों की धीमी गति, जाम की स्थिति, अवैध पार्किंग तथा रूट व्यवस्था की कमियों को दूर करने के सं...