अमरोहा, जनवरी 17 -- अमरोहा। गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को मंडी समिति परिसर की पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर रिहर्सल व तैयारियों की समीक्षा की। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार स्क्वाड ड्रिल कराई। पुलिस बल को अनुशासन, एकरूपता एवं नियमों के पालन को लेकर एसपी ने ब्रीफ किया। कहा कि परेड पुलिस बल की कार्यकुशलता, अनुशासन एवं एकता का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस परेड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। परेड के बाद शारीरिक-मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गई। अनुशासन में एकरूपता, तालमेल और सामूहिक समन्वय की मजबूती की लिए ड्रिल कराई गई। निरीक्षण में मिलीं कमियों को दुरुस्त करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही परेड, वर...