शामली, दिसम्बर 24 -- एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान आमजन मानस को सुरक्षा का अहसास कराया गया। वहीं, अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश भी दिए है। बुधवार शाम एसपी एनपी सिंह कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली से मुख्य मार्गख्पा चौक बाजार, मेढकी दरवाजा, पुराना बाजार, सर्राफा बाजार व जामा मस्जिद क्षेत्र आदि में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी गई। वहीं, एसपी जैन बाग स्थित प्राचीन जैन मंदिर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से धार्मिक आयोजनों की जानकारी ली। एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ...