सोनभद्र, अक्टूबर 3 -- दुद्धी। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के अंतर्गत बुधवार की शाम महिला सहायता केंद्र पिंक बूथ का जीर्णोद्धार किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रिबन कटिंग कर शिलापट्ट का अनावरण किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि दुद्धी प्रकृति की गोद में बसा है। पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहेंगी, जहां महिलाएं एवं युवतियां अपनी शिकायत निडरता से रख सकेंगी। यदि गलत चीजों का बेटिया विरोध नहीं करेंगी तो समाज उसी दिशा में चलेगा। छात्राओं को कहा कि सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म है इनके दुरुपयोग और अनजान लोगों से चैटिंग न करें। सजग रहे और सुरक्षित रहे। संचालन प्रधानाचार्य डॉ रीतिका श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन, सीओ राजेश राय, प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह, कुसुम मोहन, राख...