रामपुर, नवम्बर 5 -- एसपी विद्यासागर मिश्र ने मंगलवार को कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने और लंबे समय से बिना कारण गैर हाजिर रहने वाले पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एसपी ने कहा कि कर्तव्य से लापरवाही एवं अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरक्षी भूपेंद्र को ग्राम पशियापुर, थाना बिलासपुर पर शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु रवाना किया गया था। वह बिना किसी कारण एवं बिना अनुमति के ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित हो गए। उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा महिला आरक्षी भारती शर्मा, प्रशांत यादव, आरक्षी अक्षय नैन बीमारी का बहाना बनाकर लंबे समय से गायब थे। उनको भी निलंबित किया गया है। आरक्षी मोहम्मद आरिफ को 14 सितंबर को 10 दिवस का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया था, मगर अवकाश समाप्ति के उपरांत भी वह ड्यूटी पर नहीं आए। उनको भी...