जामताड़ा, जनवरी 23 -- एसपी ने नारायणपुर एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालो का किया भ्रमण नारायणपुर,प्रतिनिधि। बीते वर्षों में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटित घटना को लेकर पुलिस प्रशासन इस बार पूरी तरह से चौकस है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर नकेल कसने का संदेश देने हेतु शुक्रवार को एसपी राजकुमार मेहता ने नारायणपुर एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया। पंडाल भ्रमण के दौरान उन्होंने शातिंपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। विदित हो कि पर्व के नाम पर संप्रदायिक स‌द्भाव एवं सौहार्द बिगाड़ने, हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने हेतु पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही एसपी ने सभी पंडालों में पुलिस...