किशनगंज, जनवरी 23 -- किशनगंज। किशनगंज शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार को शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। जाम मुक्त को लेकर यातायात पुलिस को कई निर्देश दिए। एसपी श्री कुमार ने शहर के विभिन्न क्षेत्र में लग रहे जाम की व्यवस्था को देखा। इस दौरान एसपी डेमार्केट, सब्जी मंडी ओवर ब्रिज रुइधासा सहित अन्य क्षेत्र में जाकर जायजा ले रहे थे और शहर को जाम मुक्त करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।मौके पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार, यातायात थानाध्यक्ष सुनील कुमार व सदर थानाध्यक्ष सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी ने शहर में लग रहे जाम की समस्या से लोगों को निजाद दिलाने को लेकर कई निर्देश भी दिए। एसपी ने यह पड़ताल की की जाम की समस्या की मुख्य वजह क्या है। ब...